IPL 2020 RR vs CSK: आईपीएल 2020 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से शारजांह में खेला जाएगा. चेन्नई ने अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी, ऐसे में वो जीत के अभियान को जारी रखने की कोशिश करेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स की नज़रें जीत के साथ सीज़न की शुरुआत करने पर रहेंगी. आइये जानें कि इस मैच में किन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी.
1- यशसवी जायसवाल
18 साल के यशसवी जायसवाल की बल्लेबाज़ी का आज हर कोई कायल है. 2020 अंडर19 विश्व कप में भी यशसवी ने कमाल का प्रदर्शन किया था. इससे पहले वो लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज़ बने थे. यशसवी की प्रतिभा को देखते हुए ही राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 की नीलामी में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. आज यशसवी को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है.
2- स्टीव स्मिथ
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ इस टीम की बल्लेबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी हैं. जोस बटलर और बेन स्टोक्स की गैर हाजिरी में राजस्थान की बल्लेबाज़ी स्मिथ पर ही निर्भर है. आईपीएल के 81 मैचों में 2022 रन बना चुके स्मिथ चेन्नई के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
3- अंबाती रायडू
पिछले साल 2019 वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में न चुने जाने के बाद रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि, गुस्सा खत्म होने के बाद उन्होंने अपने फैसले पर यू-टर्न ले लिया. लंबे वक्त के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले रायडू ने आईपीएल 2020 के पहले मैच में अपनी प्रतिभा का नमूना पेश किया था. आज भी वह अपने बल्ले से कमाल दिखा सकते हैं.
4- एमएस धोनी
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को हर कोई बल्लेबाज़ी करते देखना चाहता है. हालांकि, इस सीज़न के पहले मैच में उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला था, लेकिन लंबे वक्त बाद मैदान पर वापसी करने वाले धोनी ने फील्डिंग के दौरान एक बार फिर अपनी फिटनेस से अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया था. आज सभी की नज़रें धोनी पर ही टिकी रहने वाली हैं.