IPL 2020 MI vs RR: आईपीएल 2020 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान ने 2018 में इस लीग में वापसी करने के बाद से मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले सभी चार मैचों में जीत दर्ज की है. ये आंकड़े राजस्थान के लिए आत्मविश्वास पैदा करने वाले हैं. आइये जानें कि इस मैच में किन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें टिकी रहेंगी.
1- रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में 86 रन बनाकर मुंबई के लिए अपने 4,000 रन पूरे कर सकते हैं. हाल ही में उन्होंने आईपीएल में अपने पांच हजार रन पूरे किए हैं. राजस्थान के खिलाफ आज रोहित के पास छह चौके लगाकर आईपीएल में अपने 450 चौके पूरे करने का भी मौका है. आईपीएल के 193 मैचों में रोहित के नाम 5,074 रन हैं.
2- स्टीव स्मिथ
इस सीज़न के अपने पहले मैच में स्टीव स्मिथ अपने क्रिकेटिंग करियर में पहली बार ओपनिंग करने आए और अर्धशतक जड़ दिया. इसके बाद अगले मैच में भी स्मिथ ने पचासा लगाया. हालंकि, इसके बाद के दोनों मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा. आज स्मिथ ओपनिंग की जगह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. ऐसे में सभी की नज़रें उनके प्रदर्शन पर टिकी रहने वाली हैं.
3- हार्दिक पांड्या
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीज़न में मुंबई के लिए बतौर बल्लेबाज़ खेल रहे हैं. पांड्या ने अभी तक मुंबई के लिए ज़रूरत पड़ने पर तेज़ी से रन बनाए हैं. हालांकि, वह अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. ऐसे में पांड्या के पास आज राजस्थान के खिलाफ बड़ी पारी खेलना का मौका है. इस सीज़न में अभी तक उनके बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला है.
4- जोस बटलर
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर इस सीज़न के तीन मैचों में अभी तक उम्मीद के प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. हाल ही में आरसीबी के खिलाफ उन्होंने विस्फोटक अंदाज़ में शुरुआत तो की, लेकिन छोटी से पारी खेलकर आउट हो गए. राजस्थान के प्रशंसकों को आज बटलर से एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
5- संजू सैमसन
अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से हेडलाइन में रहने वाले संजू सैमसन ने इस सीज़न में शानदार शुरुआत की थी. इस सीज़न के अपने पहले दोनों मैचों में अर्धशतक लगाने वाले सैमसन उसके बाद के दोनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में आज सैमसन एक बार अपनी बल्लेबाज़ी से वाहवाही लूट सकते हैं. ऐसे में सभी की नज़रें सैमसन के प्रदर्शन पर टिकी रहने वाली हैं.