DC vs RR: आईपीएल 2020 का 30वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. इस सीज़न में इससे पहले जब ये दोनों आमने-सामने आई थीं, तो दिल्ली ने बाज़ी मारी थी. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम आज पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आइये जानें कि इस मैच में किन किन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें टिकी रहने वाली हैं.
1- जोस बटलर
इस सीज़न में दिल्ली के खिलाफ राजस्थान अपना दूसरा मैच खेलेगी. इससे पहले जब शारजांह में ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं, तो आर अश्विन ने विस्फोटक बल्लेबाज़ जोस बटलर को सस्ते में पवेलियन भेज दिया था. बटलर इस सीज़न में अभी तक सिर्फ एक अर्धशतक ही जड़ सके हैं. ऐसे में आज दिल्ली के खिलाफ बटलर एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
2- श्रेयस अय्यर
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी उनके कप्तान श्रेयस अय्यर हैं. इस टूर्नामेंट में अय्यर ने अब तक सात मैचों में 40.83 की औसत और 138.42 के स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए हैं. वह दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. हालांकि, पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा था. ऐसे में आज वह एक बार फिर अपनी प्रतिभा का नमूना पेश कर सकते हैं.
3- स्टीव स्मिथ
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ इस सीज़न के अपने पहले दो मैचों में ओपनिंग करने आए थे. इन दोनों ही मैचों में स्मिथ के बल्ले से रनों की बारिश हुई थी. लेकिन इसके बाद जैसे ही टीम में जोस बटलर की एंट्री हुई और स्मिथ ने अपना डाउन एक नंबर नीचे किया, स्मिथ के बल्ले में मानो जंग लग गया. पिछले चार मैचों से स्मिथ का बल्ला खामोश रहा है. ऐसे में आज वह एक बड़ी पारी खेल सकते हैं.
4- शिखर धवन
क्रिकेट जगत में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ हैं. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धवन ने शानदार अर्धशतक लगाया था. आज राजस्थान के खिलाफ मैच में भी टीम को उनसे वैसी ही पारी की उम्मीद रहेगी. ऐसे में सभी की नज़रें एक बार फिर धवन के प्रदर्शन पर ही टिकी रहने वाली हैं.
5- राहुल तेवतिया
लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ राहुल तेवतिया इस सीज़न के सबसे बेहतरीन फिनीशर बनकर उभरे हैं. अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से तेवतिया अपनी टीम को दो मैच जिता चुके हैं. बल्लेबाज़ी के अलावा तेवतिया राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाज़ी में भी धमाल मचा सकते हैं. ऐसे में आज दिल्ली के खिलाफ इस अहम मुकाबले में सभी की नज़रें उनके प्रदर्शन पर ही रहेंगी.