RCB vs KXIP: आईपीएल 2020 का 31वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में दूसरी बार ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले जब ये दोनों टीमें मैदान पर उतरी थीं, तो पंजाब ने बाज़ी मारी थी. ऐसे में शानदार प्रदर्शन कर रही आरसीबी पिछली हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी. आइये जानें कि इस मैच में किन किन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें टिकी रहने वाली हैं.


1- क्रिस गेल


'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल आज आरसीबी के खिलाफ इस सीज़न का अपना पहला मैच खेल सकते हैं. इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले गेल शारजाह में बड़ी पारी खेलने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. गेल के लिए ये मैदान बिल्कुल मुफीद माना जा रहा है. आरसीबी के गेंदबाज़ों पर गेल यहां पहली गेंद से ही धावा बोल सकते हैं. ऐसे में आज सभी की ऩजरें गेल के प्रदर्शन पर ही टिकी रहने वाली हैं.


2- विराट कोहली


इस सीज़न के पहले तीन मैचों में सिर्फ 18 रन बनाने वाले विराट कोहली ने इसके बाद अद्भुत प्रदर्शन किया है. वर्तमान में वह आरसीबी के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने अब तक सात मैचों में 64.00 की औसत से 256 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और सात छक्के निकले हैं.


3- केएल राहुल


आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप जीतने के सबसे प्रबल दावेदार में से एक केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. राहुल के नाम टूर्नामेंट के सात मैचों में 64.50 की औसत और 134.84 के स्ट्राइक रेट से 387 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 37 चौके और 10 छक्के निकले हैं. आरसीबी के खिलाफ इस सीज़न में राहुल एक शतक लगा चुके हैं.


4- एबी डिविलियर्स


मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स इस सीज़न में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. डिविलियर्स टूर्नामेंट में अब तक सात मैचों में 57 की औसत से 228 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 13 छक्के निकले हैं. आज पंजाब के खिलाफ सभी की नज़रें डिविलियर्स के प्रदर्शन पर ही टिकी रहने वाली हैं.