IPL 2020 RCB vs MI: आज के मुकाबले में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
आईपीएल 2020 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आज शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2020 RCB vs MI: आईपीएल 2020 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आज शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बैंगलोर को उसके पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी थी जबकि मुंबई ने अपना पिछला मैच जीता है. हालांकि, इस मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी. आइये जानें कि इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी.
1- विराट कोहली
आईपीएल के 13वें सीज़न में अभी तक विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है. इस सीज़न के अपने पहले मैच में 14 रन बनाने वाले कोहली दूसरे मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे. ऐसे में कोहली इस मैच में ज़रूर अपना जलवा दिखाना चाहेंगे. आईपीएल में कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है.
2- रोहित शर्मा
इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पास विराट कोहली और सुरेश रैना के क्लब में शामिल होने का सुनहरा मौका है. अगर आज रोहित बैंगलोर के खिलाफ 10 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में 5,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे. रोहित से पहले सिर्फ कोहली और रैना ये कारनामा कर सके हैं.
3- एबी डिविलियर्स
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स ने इस सीज़न के अपने पहले मुकाबले में 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मैच में भी डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ 28 रन बनाए थे. एक बार एबी अपने बल्ले का जलवा दिखा सकते हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में भी सभी की नज़रें उनके प्रदर्शन पर ही रहेंगी.
4- देवदत्त पड्डिकल
भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहे जाने वाले लेफ्ट हैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ देवदत्त पड्डिकल ने आईपीएल 2020 के अपने पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था. हालांकि, दूसरे मैच में वह सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. ऐसे में आज सभी की नज़रें उनके प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी.
5- जोश फिलिप
ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग बिग बैश में अपने बल्ले का जलवा दिखाने वाले जोश फिलिप को विराट कोहली ने इस सीज़न के दोनों मैचों में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. फिलिप को भारतीय क्रिकेट फैंस इतना नहीं जानते हैं, लेकिन टॉप ऑर्डर का यह विकेटकीपर बल्लेबाज़ बड़े बड़े गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ा सकता है. ऐसे में आज फिलिप खुद को ज़रूर साबित करना चाहेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

