RCB vs DC: आईपीएल 2020 का 19वां मुकाबला कल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नोर्टजे ने बड़ा बयान दिया है. तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नोर्टजे ने कहा कि उनकी टीम आईपीएल-13 में अपने अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात देने का दम रखती है. दिल्ली को अपने अगले मैच में सोमवार को RCB से भिड़ना है.


मैच से पहले आज फ्रेंचाइजी की तरफ से जारी बयान में एनरिक ने कहा, "यह एक अच्छी चुनौती होगी. उनके पास अच्छी खासी लाइन-अप है और कुछ बड़े नाम भी हैं. लेकिन हमारे पास भी अच्छी टीम है और टीम अच्छे से ट्रेनिंग कर रही है. अगर हम अपने प्लान को अच्छे से लागू कर सके तो हम जीत सकते हैं. मुझे लगता है कि यह अच्छा मैच होने वाला है. हम उन्हें हरा सकते हैं."


गौरतलब है दिल्ली के लिए इस सीज़न में अभी तक एनरिक ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीज़न के चार मैचों में अब तक उन्होंने 25.40 की औसत से पांच विकेट झटके हैं. अपने प्रदर्शन को लकेर उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ बुनियादी चीजों पर रहना चाहता हूं और ज्यादा सोचना नहीं चाहता. एक बार जब आप बड़े और छोटे मैदान के बारे में सोचते हैं, और यह सोचते हैं कि आप कितनी आसानी से छक्के मार सकते हैं तो कई बार आर लापरवाह हो जाते हैं. आप जो ट्रेनिंग करते हैं वो ही आपके काम आती है."


बता दें कि इस सीज़न में अभी तक दिल्ली और आरसीबी दोनों  ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. ये दोनों ही टीमें अब तक तीन-तीन मैच जीतने में कामयाब रही हैं. दिल्ली छह अंको के साथ प्वाइंट टेबल में जहां पहले नंबर पर है, वहीं बैंगलोर छह अंको के साथ दूसरे नंबर पर है.