IPL 2020 Anthem के गीतकार पर लगा गाना चुराने का आरोप, यहां जानें पूरा मामला
रैपर कृष्ण कौल का दावा है कि आईपीएल गीत को उनके गाने 'देख कौन आया वापस' से लिया गया है लेकिन गीतकार प्रणव अजयराव मालपे ने कहा कि यह उनकी मौलिक रचना है.
मुंबई: दिल्ली स्थित एक रैपर ने आरोप लगाया है कि इस वर्ष के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एंथम 'आएंगे हम वापस' को उनके द्वारा बनाए गए गीत से चुराया गया है. हालांकि, हाल ही में जारी हुए आईपीएल एंथेम के गीतकारों ने इस आरोप का खंडन किया है.
रैपर कृष्ण कौल का दावा है कि आईपीएल गीत को उनके गाने 'देख कौन आया वापस' से लिया गया है लेकिन गीतकार प्रणव अजयराव मालपे ने कहा कि यह उनकी मौलिक रचना है और इस संबंध में उनके पास म्यूजिक कंपोजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमसीएआई) द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र भी है. कौल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि स्वतंत्र हिप हॉप संगीत कंपनी 'कलमकार' और उनका दल आईपीएल गीत को दिखाने वाले डिज्नी हॉटस्टार के खिलाफ कानूनी रुख अख्तियार करेगा.
The greater the setback 😷 The stronger the comeback 💪 We can sum it up in 3 words: 🄰🄰🅈🄴🄽🄶🄴 🄷🅄🄼 🅆🄰🄿🄰🅂 🎶 Watch #Dream11IPL starting Sept 19 on @DisneyPlusHS, @StarSportsIndia @Hotstarusa #Dream11IPL #AayengeHumWapas #StrongerTogether #Anthem pic.twitter.com/e2Iro79Kv6
— IndianPremierLeague (@IPL) September 6, 2020
कौल ने कहा, ''डिज्नी हॉटस्टार के पास कानूनी प्रक्रिया से गुजरने के सिवा और कोई चारा नहीं है तथा हमारी कंपनी इस चोरी के खिलाफ लड़ेगी.'' मालपे ने कहा कि एमसीएआई के निर्णायक मंडल के चार सदस्यों ने अलग-अलग दोनों गानों का परीक्षण किया और उन्हें कोई समानता नहीं मिली.
मालपे ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''एमसीएआई प्रतिष्ठित संस्थान है और निर्णायक मंडल के सदस्य बहुत अनुभवी होते हैं. मुझे लगता है कि हमें उनके फैसले का स्वागत करना चाहिए और इस विवाद को तूल नहीं देना चाहिए.''
बता दें कि आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर को होगा. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13 वें सीजन का शुरुआती मुकाबला अबु धाबी में मुंबई इंडियंस (MI) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जा रहा है. फिलहाल सभी टीमें जमकर अभ्यास में जुटी हैं. दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स आईपीएल के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: