IPL 2020 Auction: क्रिकेट के सबसे रोमांचक और सबसे बेहतरीन फॉर्मेट के लिए तैयार हो जाइए. इंडियन प्रिमियर लीग 2020 जल्द आने वाला है, लेकिन उससे पहले आज दुनिया के 338 खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा. खिलाड़ियों का ऑक्शन कोलकाता में होगा. ऐसे में आइए जानते है किन पांच खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी.


ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)


ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल ने क्रिकेट की दुनिया को हाल में ही उस वक्त आश्चर्यचकित कर दिया था जब उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के कारण ब्रेक लिया. वह पिछले महीने क्लब क्रिकेट में लौटे और आईपीएल के नीलामी के लिए अपना नाम दिया. वह इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल) के लिए खेल चुके हैं.


मैक्सवेल ने आईपीएल में 22.1 की औसत और 161.13 की तेज स्ट्राइक रेट से 1,397 रन बनाए हैं. वह पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में से एक हैं जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.


इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड)


जुलाई में हुए विश्व कप में इंग्लैंड का नेतृत्व करने इयोन मॉर्गन पर भी ऑक्शन में सबकी नजरें होंगी. उन्होंने ऑक्शन में अपनी कीमत 1.5 करोड़ रखी है. मॉर्गन आखिरी बार 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे और पिछले साल अनसोल्ड रहे. हालांकि विश्व कप में वो शानदार फॉर्म में रहे जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ 71 गेंदों में 148 रन बनाने के साथ विश्व रिकॉर्ड 17 छक्के शामिल थे.


जेसन रॉय (इंग्लैंड)


दक्षिण अफ्रीका में जन्में बल्लेबाज जेसन रॉय 104 अर्धशतक लगा चुके हैं और इंग्लैंड के लिए विश्व कप की सफलता में अहम रोल अदा किया. जेसन रॉय क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में एक है. उनका टी-20 में 145 का स्ट्राइक रेट है. जेसन रॉय का भी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है. वह पहले गुजरात लायंस और दिल्ली कैपिटल के लिए खेले हैं.


तबरेज़ शम्सी (दक्षिण अफ्रीका)


इमरान ताहिर के वनडे से संन्यास लेने के बाद से शम्सी दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के स्पिनरों में पहली पंसद बनकर उभरे हैं. हाल में ही विकेट लेने के बाद जश्न मनमाते हुए मैदान पर जादू दिखाने को लेकर उनकी काफी चर्चा हुई. घरेलू मिज़ांसी सुपर लीग में पारल रॉक्स के लिए खेलते हुए शम्सी ने नौ मैचों में 14 विकेट लिए. उन्होंने अपना आधार मूल्य 50 लाख रुपये रखा है.


शिमरोन हेटमेयर (वेस्टइंडीज)


शिमरोन हेटमेयर तेजी से क्रिकेट की दुनिया में एक विस्फोट बल्लेबाज के तौर पर जाने जाने लगे हैं. क्रिस गेल के उत्ताधिकारी के तौर पर उन्हें देखा जा रहा है. 22 वर्षीय इस खिलाड़ी की बेस प्राइस 50 लाख है. भारतीय टीम के खिलाफ चल रहे वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 11 चौके और सात छक्के लगाए.


ये भी पढ़ें-

सीलमपुर हिंसा: ड्राइवर को थी बस पर हमले की आशंका, अपनी सूझ बूझ से स्कूली बच्चे को बचाया

राशिफल, 18 दिसंबर बुधवारः कर्क राशि के जातक बढ़ाएं सामाजिक दायरा, मेष से मीन राशि तक के लोग जानें अपना भाग्य