IPL Auction: भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी को आईपीएल में मिला बड़ा गिफ्ट, दिल्ली कैपिटल्स ने 7.75 करोड़ में खरीदा
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेमरन हेटमायेर को आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. अब वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में दिखाई देंगे.
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शतक जड़ने वाले कैरेबियाई खिलाड़ी शेमरन हेटमायेर को बड़ा तोहफा मिला है. टीम इंडिया के खिलाफ शतक जमाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज शेमरन हेटमायेर को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. अब शेमरन हेटमायेर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में नजर आएंगे.
शेमरन हेटमायेर ने आईपीएल में अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.0 की औसत से 90 रन बनाए हैं. शेमरन का सर्वाधिक स्कोर 75 रन है. वह IPL में एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
हेटमायेर पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) में खेले थे, जहां वह कुछ खास नहीं कर पाए थे. हालांकि इन सबके बावजूद दिल्ली ने उनके लिए 7.75 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई और अपने नाम कर लिया.
शेमरन हेटमायेर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली दोनों टीमें काफी उत्सुक दिखीं. राजस्थान बेशक हेटमायेर के लिए बोली हार गई है लेकिन उसने साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर को बेस प्राइस 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. वहीं मुंबई ने सौरभ तिवारी को बेस प्राइस 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा.
नीलामी में काफी शांत नजर आई सनराइजर्स हैदराबाद ने मिशेल मार्श को दो करोड़ में खरीदा. मार्श इतनी ही बेस प्राइस के साथ आए थे. उनके लिए हैदराबाद के अलावा किसी ने बोली नहीं लगाई. पिछले सीजन चेन्नई के लिए खेलने वाले मार्क वुड नहीं बिके. न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशाम को पंजाब ने बेस प्राइस 50 लाख में खरीदा. वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और एडम मिल्ने, आस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस, विंडीज के अल्जारी जोसेफ और कार्लोस ब्रैथवेट, दक्षिण अफ्रीका के आंदिले फेहुलक्वायो और एनरिक नोर्टजे, बांग्लादेश के मुस्ताफीजुर रहमान को खरीददार नहीं मिले.
IPL Auction 2020: मुंबई इंडियंस ने टॉप ऑर्डर बल्लेबाज क्रिस लिन को इस कीमत पर खरीदा