IPL 2020: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल प्ले ऑफ का कार्यक्रम जारी कर दिया है. आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके साथ ही दुबई में ही 05 नवंबर को आईपीएल 2020 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा.


इसके बाद एलिमिनेटर और दूसरा क्वालीफायर अबू धाबी में छह नवंबर और आठ नवंबर को खेला जाएगा. यह सभी मैच भारतीय समयनुसार 7:30 बजे से शुरू होंगे. वहीं महिला टी-20 चैलेंज 04 से 09 नवंबर के बीच शारजाह में आयोजित किया जाएगा.


सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स चार, पांच और सात नवंबर को राउंड रॉबिन फॉर्मेट में तीन मैच खेलेंगी. पहला, तीसरा और फाइनल मैच शाम 7:30 बजे खेले जाएंगे. वहीं दूसरा मैच दिन में 3:30 बजे खेला जाएगा.


आईपीएल 2020 के प्ले ऑफ मैच-


पहला क्वालीफायर- 05 नवंबर (दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम)


एलीमिनेटर- 06 नवंबर (अबु धाबी का शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम)


दूसरा क्वालीफायर- 08 नवंबर (अबु धाबी का शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम)


फाइनल- 10 नवंबर (दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम)