दुबई: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल के 13वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के लिए तैयार हैं. स्टोक्स पारिवारिक कारणों से लीग के शुरुआती मैचों में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा नहीं थे. स्टोक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर संयुक्त अरब अमीरात की ओर आते हुए एक फोटो पोस्ट की है. स्टोक्स ने इससे पहले अपने परिवार के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "गुडबाय, कहना कभी आसान नहीं होता."


29 साल के स्टोक्स यूएई पहुंचने के बाद छह दिन के क्वारंटीन में रहेंगे. स्टोक्स के आने से राजस्थान रॉयल्स की टीम को बहुत फायदा होगा. वह गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी भूमिका निभा सकते हैं. इस सीज़न में अभी तक राजस्थान को मिडल ऑर्डर में स्टोक्स की काफी कमी खली है. हालांकि उनके आने के बाद टीम पहले से ज्यादा संतुलित हो जाएगी.





दिल्ली कैपिटल्स के खेल सकते हैं स्टोक्स 


बता दें कि स्टोक्स यूएई पहुंचने के बाद छह दिनों तक क्वारंटीन में रहेंगे. ऐसे में वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. हालांकि, उम्मीद है कि स्टोक्स 09 अक्टूबर को शारजांह में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में हिस्सा ले सकते हैं.


रॉबिन उथप्पा और रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. वे दोनों स्टोक्स की कमी को पूरा नहीं कर सके हैं. स्टोक्स ने पिछले तीन सीजन में राजस्थान के लिए 34 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 635 रन बनाने के अलावा 26 विकेट भी लिए हैं.