IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीज़न अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. टूर्नामेंट के सभी लीग मैच खत्म हो चुके हैं और अब कल से प्ले ऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. हर साल की तरह इस साल भी कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट पंडितों और दिग्गजों को प्रभावित किया है. आइये जानें कि इस साल की अनकैप्ड खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
इशान किशन और देवदत्त पडिकल होंगे सलामी बल्लेबाज
आईपीएल 2020 की बेस्ट अनकैप्ड प्लेइंग इलेवन में हमने बतौर ओपनर मुंबई इंडियंस के इशान किशन और रॉयल चैलेंडजर्स बैंगलोर के देवदत्त पडिकल को चुना है. इस सीज़न में डेब्यू करने वाले पडिकल ने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2020 के 14 मैचों में उन्होंने 33.71 की औसत से 472 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 51 चौके और आठ छक्के निकले हैं. वहीं इशान किशन ने भले ही आईपीएल 2020 के 12 मैचों में 47.56 की औसत से 428 रन बनाए हैं, लेकिन बतौर ओपनर उनका औसत 100 से ज्यादा का रहा है. इस सीज़न के चार मैचों में ओपनिंग करने वाले किशन ने तीन अर्धशतक जड़े हैं.
सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान
हमने इस टीम में कप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव को चुना है. इस सीज़न में अब तक यादव के बल्ले से 41.00 की औसत से 410 रन निकले हैं. वहीं चार नंबर के लिए हमने कोलकाता नाइट राइडर्स के नितीश राणा को चुना है. राणा ने इस सीज़न के 14 मैचों में 352 रन बनाए हैं. इसके अलावा हमने पांच नंबर के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के मंदीप सिंह को सेलेक्ट किया है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स रियान पराग भी इस पोज़ीशन के दावेदार थे. लेकिन अनुभव के आधार पर हमने मंदीप को टीम में शामिल किया.
राहुव तेवतिया निभाएंगे फिनिशर की भूमिका
इस सीजन की सबसे बड़ी खोज रहे राहुल तेवतिया इस टीम में मैच फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे. लेग स्पिन ऑलराउंडर तेवतिया ने इस सीज़न में कई मौके पर शानदार प्रदर्शन किया है. टूर्नामेंट में तेवतिया के नाम 255 रन और 10 विकेट हैं. तेवतिया के अलावा पिचों को देखते हुए हमने इस टीम में दो और स्पिनर्स को जगह दी है. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवकर्ती और किंग्स इलेवन पंजाब के रवि बिश्नोई का नाम है. चक्रवर्ती ने इस साल जहां 13 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. वहीं बिश्नोई के नाम 12 विकेट हैं.
ये होंगे तीन तेज़ गेंदबाज
इस टीम में हमने तीन तेज़ गेंदबाजों को जगह दी है. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के शिवम मावी, राजस्थान रॉयल्स के कार्तिक त्यागी और सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन के नाम शामिल हैं. इन तीनों ही गेंदबाजों ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है.
आईपीएल 2020 की बेस्ट अनकैप्ड इलेवन
बेस्ट अनकैप्ड इलेवन- देवदत्त पडिकल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश राणा, मंदीप सिंह, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और टी नटराजन.