IPL 2020 DC vs KXIP: आईपीएल 2020 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब पर रोमांचक जीत दर्ज की. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले दोनों टीमों ने 20-20 ओवरों में आठ-आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. इसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खेला गया. सुपर ओवर में पंजाब ने दिल्ली के सामने तीन रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे दिल्ली ने आसानी से हासिल कर लिया.


किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल सुपर ओवर में मिली इस हार से काफी निराश हैं. मैच के बाद राहुल ने कहा, 'मेरे लिए यह एक खट्टा-मीठा एहसास था. अगर आप हमारी पारी के 10वें ओवर में कहते कि मैच सुपर ओवर में जाएगा तो मैं मान लेता. खैर, कोई बात नहीं. यह हमारा पहला मैच था, हमने इस मैच से कई चीज़ें सीखी.'


राहुल ने आगे कहा कि मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाज़ी की, उसने लगभग हमें मैच जिता दिया था. उसकी बल्लेबाज़ी से बाकी खिलाड़ियों को काफी आत्मविश्वास आया है. मैच का नतीजा जो भी आया हो, एक कप्तान के तौर पर मैं इसे स्वीकार करता हूं. हमने मैच में कई गलतियां की. सिर्फ 55 रनों पर पांच विकेट गवाने के बावजूद हमने मैच में वापसी की.


वहीं टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने के फैसले पर राहुल ने कहा कि हमें पिच के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. विकेट दोनों ही टीमों के लिए एक जैसा रहा. ऐसे में हम इसके लिए कुछ खास नहीं कर सकते थे.