MI vs KKR: आईपीएल 2020 के 32वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया. इस सीज़न में मुंबई की यह लगातार पांचवीं जीत है. केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई ने 19 गेंद शेष रहते ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. केकेआर के खिलाफ मिली इस जीत से मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा गदगद हैं.
मैच के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करना हमेशा से खास रहा है. इससे टीम को काफी आत्मविश्वास मिलता है. हमने टूर्नामेंट के पहले हाफ में लक्ष्य का पीछा कम ही किया था."
रोहित ने आगे कहा कि केकेआर के खिलाफ मुकाबले में हमने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया. हमने शुरुआत से ही मैच में अपनी पकड़ बना कर रखी और सभी तरह की रणनीति कारगर भी रहीं.
मुंबई के कप्तान ने टीम के स्पिन गेंदबाज क्रुणाल पंड्या और राहुल चहर की जमकर तारीफ की. रोहित ने कहा कि चहर ने लगातार दो गेंदो में दो विकेट लेकर उनको मुश्किल में डाल दिया. वहीं रसेल के खिलाफ बुमराह की गेंदबाजी पर रोहित ने कहा कि हमें पता था कि रसेल के खिलाफ बुमराह कारगर साबित हो सकते हैं. बुहराह ने रसेल के खिलाफ जो रणनीति अपनाई वह सही साबित हुई.
रोहित ने आगे डिकॉक के साथ बल्लेबाजी को लेकर कहा कि मुझे उनके साथ बल्लेबाज़ी करने में मज़ा आता है. वह हमेशा खुलकर खेलना पसंद करते हैं. इसलिए मैं अपने लिए एक अलग भूमिका तय कर लेता हूं.