SRH vs CSK: चेन्नई ने हैदराबाद को दिया 168 रनों का लक्ष्य, वॉटसन-रायडू ने खेली बेहतरीन पारी
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शेन वॉटसन ने 38 गेंदो में तीन छक्कों की मदद से 42 और अंबाती रायडू ने 34 गेंदो में दो छक्कों की बदौलत 41 रनों की पारी खेली.
SRH vs CSK: आईपीएल 2020 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 168 रनों का लक्ष्य दिया. चेन्नई के लिए आज एमएस धोनी ने 13 गेंदो में 21 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. वहीं हैदराबाद के लिए तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत एक बार फिर बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसिस खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. हालांकि, धोनी ने इस मैच में ऑलराउंडर सैम कर्रन को ओपनिंग भेजा और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ.
कर्रन ने 21 गेंदो में तीन चौको और दो छक्कों की बदौलत 31 रनों की तूफानी पारी खेली. हालांकि, पाचवें ओवर में 35 रनों के स्कोर पर कर्रन भी पवेलियन लौट गए. कर्रन को संदीप शर्मा ने बोल्ड आउट किया.
इसके बाद अंबाती रायडू और शेन वॉटसन ने चेन्नई की पारी को संभाला. रायडू ने 34 गेंदो में दो छक्को और तीन चौको की बदलौत 41 रन बनाए. वहीं वॉटसन ने 38 गेंदो में तीन छक्को और एक चौके के साथ 42 रनों की तूफानी पारी खेली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की.
वॉटसन और रायडू के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी ने अंत में तेज़ी से रन बनाए और स्कोर 165 के पार पहुंचा दिया. धोनी ने जहां 13 गेंदो में दो चौके और एक छक्के के साथ 21 रनों की पारी खेली. वहीं जडेजा ने सिर्फ 10 गेंदो में नाबाद 25 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छ्कका निकला.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उसके सभी तेज़ गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की. हालांकि, सबसे कामयाब संदीप शर्मा रहे. संदीप ने अपने कोटे के चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं खलील अहमद और टी नटराजन को भी दो-दो सफलता मिलीं.