चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र से पूर्व अन्य खिलाड़ियों के साथ यहां दो मार्च से ट्रेनिंग शुरू करेंगे. पिछले साल जून-जुलाई में आईसीसी के 50 ओवर के विश्व कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी के खेलने को लेकर अटकलों का दौर जारी है. धोनी एमए चिदंबरम स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू करेंगे.
आईपीएल 2020 की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के बीच 29 मार्च को मुंबई में होने वाले मुकाबले के साथ होगी. सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने बताया कि धोनी उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे जबकि टीम का पूर्ण तैयारी शिविर 19 मार्च से शुरू होगा.
सूत्रों के अनुसार पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के सुरेश रैना और अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ियों के साथ दो हफ्ते अभ्यास करने की उम्मीद है. इसके बाद वह ब्रेक लेंगे और फिर वापस लौटेंगे. रैना और रायुडू यहां पिछले लगभग तीन हफ्ते से ट्रेनिंग कर रहे हैं.
IND Vs NZ: न्यूजीलैंड को जीत के बावजूद भारतीय बल्लेबाजों से सता रहा है ये डर
IPL 2020: फिर गरजेगा धोनी का बल्ला, दो मार्च से शुरू करेंगे ट्रेनिंग
एजेंसी
Updated at:
25 Feb 2020 04:31 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के खेलने को लेकर अटकलों का दौर जारी है. इस बीच धोनी 2 मार्च से एमए चिदंबरम स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू करेंगे.
MS Dhoni
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -