SRH vs CSK: आईपीएल 2020 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से हरा दिया. चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में 147 रन ही बना सकी.


मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टीम की जमकर तारीफ की और कहा कि ये वो मैच है जो परफेक्ट होने के थोड़ा करीब था. धोनी ने कहा, "अंत में मायने यह रखता है कि आपको दो अंक मिल रहे हैं. टी20 क्रिकेट में कुछ मैच बताते हैं कि आप जो कर रहे हैं, वो सही कर रहे हैं और इसमें कुछ बदलने की जरूरत नहीं है. वहीं कुछ मैच ऐसे होते हैं, जो बताते हैं कि कुछ ना अर्जित करने पर भी आप अपने प्लान पर चलें."


माही ने आगे कहा कि मुझे आज महसूस हुआ कि हमने कुछ अच्छा किया. बल्लेबाजी में आज हमें अच्छा करने की जरूरत थी और 160 रन बनाकर हमने अच्छा भी किया. ये सब पहले 6 ओवर में आपकी शुरुआत पर निर्भर करता है. तेज़ गेंदबाजों ने आज अच्छा काम किया. स्पिनर्स ने भी आज शानदार गेंदबाज़ी की. ये वो मैच है जो परफेक्ट होने के थोड़ा करीब था.


इस मैच में धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाज़ी को देखते हुए ओपनिंग पेयर में बदलाव किया और फाफ डू प्लेसिस के साथ सैम कर्रन को पारी की शुरुआत के लिए भेजा. कर्रन ने 21 गेंदो में ताबड़तोड़ 31 रन बनाकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया. वहीं धोनी ने शेन वॉटसन को तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा. उन्होंने भी 42 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाज़ी के दौरान माही ने पावर प्ले में सिर्फ दीपक चहर और सैम कर्रन से गेंदबाज़ी करवाई. इन दोनों ने भी कप्तान के फैसले को सही साबित किया.