IPL 2020: रैना के साथ 2 मार्च से ट्रेनिंग शुरू करेंगे CSK के कप्तान एमएस धोनी
धोनी ने पिछले साल आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है.तीन बार की विजेता सीएसके के कप्तान धोनी आईपीएल की तैयारी अपने साथी सुरेश रैना के साथ शुरू करेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले 2 मार्च से चेन्नई में अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे. धोनी आईपीएल के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू करेंगे. आईपीएल 2020 की शुरुआत सीएसके और डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच 29 मार्च को मुंबई में मैच से होगी.
तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी आईपीएल की तैयारी अपने साथी सुरेश रैना के साथ शुरू करेंगे. फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के.एस. विश्वनाथन ने कहा, "धोनी दो मार्च को चेन्नई पहुंच रहे हैं और वह अगले दिन से एमए चिदंबरम स्टेडियम में रैना के साथ ट्रेनिंग शुरू करेंगे, लेकिन अभी तक कोई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं आया है."
धोनी पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखे हैं और वह आईपीएल से एक बार फिर मैदान पर वापसी करेंगे. इसी साल आस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है और इस लिहाज से आईपीएल भारत के लिए विशेषकर धोनी के लिए काफी अहम है. धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं.
धोनी ने पिछले साल आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है. इस सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था.
यह भी पढ़ें-