गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले के परिणाम से समीकरण बदल गया है. इस मैच में चेन्नई ने कोलकाता पर आखिरी बॉल पर जीत दर्ज की. चेन्नई सुपर किंग्स सहित चार अन्य टीमों को भी इस जीत का फायदा मिला है. आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है लेकिन चेन्नई को कल मिली जीत का फायदा मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को भी मिला है.


प्लेऑफ में पहुंचा मुंबई 


 कोलकाता पर चेन्नई की जीत का सीधा फायदा मुंबई इंडियंस को मिला है. मुंबई इंडियंस आईपीएल सीजन 13 में प्लेऑफ में जगह पाने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले बुधवार को मुंबई ने बैंगलोर पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 77 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.


पंजाब के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता हुआ आसान 


चेन्नई की जीत के बाद पंजाब ने राहत की सांस ली है. इस समय पंजाब 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. यदि कल कोलकाता की टीम जीतती तो पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती. अब पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे. यदि पंजाब अपना एक मैच भी बड़े अंतर से जीतता है तो वो प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगा.


हैदराबाद को अब जीत के साथ दुआ की ज़रुरत 


हैदराबाद की टीम को अब अपने दोनों मैचों में बेहतर रनरेट के साथ जीत दर्ज करने की ज़रुरत है. यदि टीम ऐसा कर लेती है तो उसे इंतज़ार करना होगा कि किंग्स इलेवन पंजाब अपने बाकी के दोनों मैचों में से एक में हार और एक में जीत दर्ज करे. साथ ही केकेआर भी अपना एक मैच हारे और एक में कम रनों से जीत दर्ज करे. ऐसे में उनके 14 अंक हो जाएंगे और फिर नेट रनरेट के हिसाब से प्लेऑफ में प्रवेश कर सकते हैं.


जीत की दहलीज़ पर बैंगलोर


चेन्नई को मिली जीत का फायदा बैंगलोर को भी मिली है. अब बैंगलोर को ज़रुरत है कि वे अपने बाकी के मैच में जीत दर्ज करे और आसानी से प्लेऑफ में प्रवेश कर जाए. अगर वे दोनों मैच हार जाएं तब भी इस रेस में बनी रहेंगी. हालांकि, तब प्लेऑफ का समीकरण अंक के साथ-साथ नेट रनरेट भी तय करेगा और कम से कम बैंगलोर और दिल्ली ऐसी स्थिति में नहीं पड़ना चाहेंगी.


प्लेऑफ के लिए राजस्थान की राह कठिन  


चेन्नई की जीत से राजस्थान की टीम को भी फायदा मिला है. लेकिन टीम को अब बाकि के मैचों में बेहतर रनरेट के साथ जीत दर्ज करने की जरूरत है. साथ ही उन्हें ये भी उम्मीद करनी होगी कि केकेआर भी अपना एक मैच हारे और एक में कम रनों से जीत दर्ज करे. ऐसे में उनके 14 अंक हो जाएंगे और फिर नेट रनरेट के हिसाब से प्लेऑफ में प्रवेश कर सकते हैं. इस समय राजस्थान 10 अंकों के साथ 7वे स्थान पर है.


ये भी पढ़ें :-


आईपीएल 2020: रवींद्र जडेजा की धमाकेदार बल्लेबाजी पर साक्षी धोनी ने दी दिया ऐसा रिएक्शन कि.. देखें तस्वीर


CSK vs KKR: कोलकाता के खिलाफ जीत दिलाने के बाद रविंद्र जडेजा ने बताया आखिरी गेंद पर क्या था उनका प्लान