क्रिस्टोफर हेनरी गेल टी-20 क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी हैं. 41 साल के हो चुके गेल आईपीएल 2020 में भी जलवा बिखेर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गेल ने 63 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के भी पूरे किए. टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी गेल की तारीफ की है. उन्होंने गेल को टी-20 क्रिकेट का डॉन ब्रैडमैन बताया है.


सहवाग ने कहा, 'टी-20 के ब्रेडमैन हैं क्रिस गेल. बिना किसी शक के वो महानतम खिलाड़ी हैं. एंटरटेनमेंट का बाप.' बता दें कि टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल ने 410 मैचों में 13,572 रन बनाए हैं. उन्होंने 22 शतक और 85 अर्धशतक जड़ा है.



इस सीजन में लगाया तीसरा अर्धशतक


आईपीएल 2020 के सत्र में अपना मैच जीतने वाले किंग्स इलेवन पंजाब को अगले पांच मैचों लगातार हार का सामना करना पड़ा. एक समय पंजाब की टीम आईपीएल का आधा सफर खत्म होने के बाद सात में छह मैच हार चुकी थी. टीम आईपीएल अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर थी.


पहले सात मैचों में टीम ने क्रिस गेल को मौका नहीं दिया था. क्रिस गेल को पंजाब ने अपने आठवें मुकाबले में टीम में शामिल किया और उन्होंने आते ही अर्धशतक जड़ा. गेल के टीम में आने के बाद पंजाब की टीम सिर्फ एक मैच हारी है. क्रिस गेल ने आईपीएल 2020 के 6 मुकाबलों में 275 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन फिफ्टी जड़ी है और 23 छक्के उड़ाए हैं.


टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के पूरे


राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने 99 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह चौके और आठ छक्के लगाए. इसके साथ ही गेल के नाम टी20 क्रिकेट में 1,000 छक्के हो गए. टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले गेल पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.


गेल जब राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाज़ी करने आए थे, तो वो इस मुकाम को हासिल करने में सात छक्के दूर थे. ऐसे में गेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पारी के 19वें ओवर में कार्तिक त्यागी की 5वीं गेंद पर अपने करियर का 1000वां छक्का जड़ा. राजस्थान के खिलाफ गेल ने अपनी पारी में कुल आठ छक्के मारे. टी-20 क्रिकेट में गेल का यह रिकॉर्ड टूटना अब असंभव माना जा रहा है. क्योंकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कीरन पोलार्ड का नाम है. पोलार्ड के नाम टी-20 क्रिकेट में 690 छक्के हैं.


IPL 2020: इस गेंदबाज के सामने विराट कोहली का बल्ला हो जाता है खामोश, रिकॉर्ड 7वीं बार किया आउट


IPL 2020: हैदराबाद Points Table में चौथे स्थान पर पहुंचा, चेन्नई के अलावा सभी टीमों के पास प्लेऑफ में जाने का चांस