IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल की तकनीक आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के समान है. यह कहना है आरसीबी के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस का. आईपीएल 2020 से लीग में डेब्यू करने वाले पडिकल ने अब तक 11 मैचों में 343 रन बनाए हैं और वह लीग में अपनी टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.


मॉरिस ने कहा, "पडिकल, एरॉन फिंच के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी मैथ्यू हेडन की तरह है. उनकी कद काठी हेडन की तरह नहीं है, हेडन का सीना बड़ा है. लेकिन उनकी तकनीक और गेंद को मारने का तरीका उनके जैसा ही है. वह जिस तरह से मैदान पर अपने आप को संभालते हैं, वो शानदार है. आप उनकी तरफ देखते हैं तो लगता है कि उनमें कोई बात है."


बता दें कि इससे पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली भी पडिकल की तारीफ कर चुके हैं. पडिकल इस सीज़न में अब तक तीन अर्धशतक लगा चुके हैं.


20 साल के लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ देवदत्त पडिकल घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. पिछले साल सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी से उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. टी20 के 23 मैचों में उनके के नाम 151.55 के स्ट्राइक रेट से 923 रन हैं. इसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं.