IPL 2020 CSK vs DC: ऐसी हो सकती है चेन्नई और दिल्ली की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
आईपीएल 2020 का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
IPL 2020 CSK vs DC, Match Preview: आईपीएल 2020 का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई को उसके पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वो इस मैच से अपने विजयी क्रम को एक बार फिर जारी करना चाहेगी. वहीं दिल्ली को उसके पछले मैच में जीत मिली थी. ऐसे में वो भी जीत के अपने अभियान को जारी रखना चाहेगी.
चेन्नई की टीम में जहां शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डू प्लेसिस, एमएस धोनी और सैम कर्रन जैसे शानदार खिलाड़ी हैं. वहीं दिल्ली में भी शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरन हेटमायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और मार्कस स्टोइनिस जैसे बेहतरीन प्लेयर हैं. ऐसे में इस मैच में हमें कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
Weather Report- कैसा रहेगा मौसम
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही यहां शबनम (ओस) की भी अहम भूमिका होगी और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है.
Pitch Report- पिच रिपोर्ट
अबु धाबी के शेख जैद क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. हालांकि, साइज़ के हिसाब से यह ग्राउंड भी काफी बड़ा है. वहीं यहां पिच पर घास भी मौजूद रहेगी. ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ों को यहां मदद मिलने की पूरी संभावना है. दोनों ही टीमें इस मैदान पर तीन तीन स्पेशलिस्ट तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती हैं.
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स- शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डू प्लेसिस, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, पीयुष चावला, दीपक चहर और लुंगी नगिडी.दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और मोहित शर्मा.