IPL 2020, CSK vs DC Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. क्रिकेट फैन्स इस मुकाबले के शुरू होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में जीत दर्ज करने के बाद CSK को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में 16 रनों से हार मिली. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने अपने शुरुआती मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को सुपर ओवर में हराया. दिल्ली की टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं चेन्नई की टीम जीत की पटरी पर फिर लौटना चाहेगी. चेन्नई की कमान धोनी के हाथों में है, तो वहीं दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं. मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है. तो चलिए ऐसे में जानते हैं आप मैच लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2020 का मैच कब होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल 2020 का मैच 25 सितंबर, शुक्रवार को खेला जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2020 का मैच कहां खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल 2020 का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2020 का मैच किस समय शुरू होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2020 मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल 2020 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2020 बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2020 मैच की live streaming आप डिज्नी हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और मोहित शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वायन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, लुंगी नगिदी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स- शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डू प्लेसिस, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, पीयुष चावला, दीपक चहर और लुंगी नगिडी.
ये भी पढ़ें: