CSK vs KKR: आईपीएल 2020 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता को प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीद को बरकरार रखने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. वहीं प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स अपनी साख बचाने के लिए जीत की हरसंभव कोशिश करेगी.


कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इंजरी के कारण पिछले तीन मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन चेन्नई के खिलाफ वह टीम में वापसी कर सकते हैं. अगर रसेल मैच फिट होते हैं, तो वह चेन्नई के खिलाफ पैट कमिंस की जगह टीम में वापसी कर सकते हैं. वहीं चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत दर्ज की थी. ऐसे में वो सेम टीम के साथ मैदान पर उतर सकती है.


Weather Report- कैसा रहेगा मौसम


दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यहां ओस की भूमिका नहीं रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है.


Pitch Report- पिच रिपोर्ट


अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. हालांकि, यह भी साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा ग्राउंड है. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत की तुलना में अब यह विकेट काफी बदल गया है. यहां अब गेंद काफी रुक कर आ रही है. ऐसे में दोनों ही टीमें यहां दो-दो लीड स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं.


मैच प्रेडिक्शन


हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, सिद्धेश लाड/राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), सुनील नारेन, पैट कमिंस/आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती.


चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, एन जगदीसन, रवींद्र जडेजा/आर साईं किशोर, मिशेल सेंटनर, दीपक चहर, मोनू कुमार/केएम आसिफ और इमरान ताहिर.