CSK vs MI: आईपीएल 2020 का 41वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज शाम 07:30 बजे से शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न में जब इससे पहले ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं, तो चेन्नई ने बाज़ी मारी थी. ऐसे में मुंबई पिछली हार का बगला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.


चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में पिछले साल के पर्पल कैप विजेता इमारन ताहिर अपना पहला मैच खेल सकते हैं. इसके साथ ही नारायण जगदीसन की भी टीम में वापसी हो सकती है. वहीं मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में नाथ न कुल्टर नाइल की जगह जेम्स पैंटिंसन की वापसी हो सकती है.


Weather Report- कैसा रहेगा मौसम


शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यहां ओस की बड़ी भूमिका रह सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.


Pitch Report- पिच रिपोर्ट


अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. यह साइज़ के हिसाब से काफी छोटा ग्राउंड है. लेकिन यहां तेज़ गेंदबाज़ों को कुछ मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों ही टीमें तीन-तीन लीड फास्ट बॉलर्स के साथ मैदान पर उतर सकती हैं.


मैच प्रेडिक्शन


हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


चेन्नई सुपर किंग्स- सैम कर्रन, एन जगदीसन, फाफ डू प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर साईं किशोर, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड.


मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल/जेम्स पैटिनसन, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.