IPL 2020 CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को शेख जाएद स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले गेंदबाजी करेगी. दोनों टीमों के लिये ये मैच काफी अहम है. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच से आईपीएल में अपने 200 मैच पूरे करने जा रहे हैं. वह आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
इस सीजन में चेन्नई और राजस्थान दोनों की हालत लगभग एक जैसी ही है. दोनों टीमों ने 9 मैचों में अब तक तीन जीते हैं और छह हारे हैं. लेकिन बेहतर रन रेट के चलते चेन्नई सातवें नंबर पर है जबकि राजस्थान आठवें स्थान पर है. इस सीजन में दोनों टीमें जब पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं तो राजस्थान ने चेन्नई को 16 रनों से हराया था. चेन्नई ने इस मैदान पर अब तक चार मैचों में से तीन जीते हैं जबकि एक हारे हैं. वहीं, राजस्थान ने पांच मैचों में से तीन जीते हैं और दो हारे हैं. आज का मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है.
यहां देखें टॉस का वीडियो
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस, सैम कर्रन, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड