IPL 2020 CSK vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 37वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 126 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मुकाबले में चन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही. फाफ डु प्लेसिस के रूप चेन्नई को पहला झटका 13 रनों के स्कोर पर लगा. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा.


 फाफ डु प्लेसिस 10, सैम कर्रन 22, शेन वॉटसन 08, अंबाती रायडू 13, धोनी अपने 200वें मैच में 28 रनों पर रन आउट हुए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 30 गेंदों पर 35 रनों की नाबाद पारी खेली. टीम का स्कोर 125 तक पहुंचाने में धोनी और जडेजा का महत्वपूर्ण योगदान रहा.


जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया ने 1-1 विकेट झटका. राजस्थान के गेंदबाजों ने आज के मैच में शानदार बॉलिंग की और चेन्नई के बल्लेबाजों को अधिक रन नहीं बनाने दिये.


चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस, सैम कर्रन, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड


राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी