IPL 2020 CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल के 13वें सीजन के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. इस मैच में राजस्थान के खिलाफ उतरते ही चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास रच दिया है. धोनी आईपीएल में अपना 200 मैच खेल रहे हैं. वह आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले पहले प्लेयर्स बन गये हैं.


धोनी के बाद सबसे अधिक आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्म ने खेले हैं. वह अब तक 197 मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं, इस सीजन आईपीएल नहीं खेल रहे सुरेश रैना 193 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. हाल ही में कप्तानी छोड़ने वाले केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अभी तक आईपीएल में 191 मैच खेले हैं और वह चौथे स्थान पर हैं. वहीं बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली 186 मैचों के साथ पांचवें स्थान पर है.





धोनी ने आईपीएल में खेले 199 मैचों में 41.52 की औसत से 4568 रन बनाये हैं. जिसमें उनकी 23 फिफ्टी शामिल हैं. धोनी का आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 84 नाबाद है. वह 306 चौके और 215 छक्के जड़ चुके हैं. वहीं उनका उनका स्ट्राइरेट 137.67 का है. धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार खिताब जीत चुकी है. वह आईपीएल में दूसरे सबसे सफल कप्तान है. धोनी आईपीएल में अपना पहला, 50वां, 100वां और 150वां मैच जीत चुकी हैं. आज देखना दिलचस्प होगा कि धोनी 200वें मैच में क्या कमाल दिखाते हैं और क्या चेन्नई को मुकाबला जीता पाते हैं या नहीं.


चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से केवल उसे तीन में जीत मिली है. जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई की टीम पॉइंट टेबल में सांतवें स्थान पर है.