IPL 2020: आईपीएल के बेताज बादशाह बने डेविड वार्नर, कोहली-रोहित शर्मा बहुत पीछे छूटे
वार्नर आईपीएल के 132 मैचों में 17 बार नाबाद रहते हुए अब तक 4933 रन बना चुके हैं. उनका औसत 42.89 का है और स्ट्राइक रेट 141.46 है. उन्होंने 46 फिफ्टी और चार सेंचुरी जड़ी है.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने आईपीएल 2020 में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा है. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने गुरुवार को 40 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही वार्नर ने आईपीएल में 4900 रन भी पूरे किए. वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर का 46 वां अर्धशतक जमाया है. इसके साथ ही यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आईपीएल इतिहास में इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम 50 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर करने का रिकॉर्ड है. वार्नर ने चार बार आईपीएल में शतक भी जड़ा है.
हर तीसरी पारी में 50 का स्कोर
वार्नर आईपीएल के 132 मैचों में 17 बार नाबाद रहते हुए अब तक 4933 रन बना चुके हैं. उनका औसत 42.89 का है और स्ट्राइक रेट 141.46 है. उन्होंने 46 फिफ्टी और चार सेंचुरी जड़ी है. वार्नर आईपीएल की हर 2.67 पारी में अर्धशतक जड़ते हैं.
वॉर्नर के बाद विराट कोहली का नंबर आता है. कोहली ने आईपीएल में अबतक 42 बार 50 प्लस का स्कार करने में सफल रहे हैं. इसके लिए कोहली ने 182 मैच खेले हैं. कोहली आईपीएल की हर 4.33 पारी में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर करते हैं. सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने अबतक आईपीएल में 39 बार 50 प्लस का स्कोर करने का कमाल कर पाएं हैं. रैना हर 4.94 पारी तो रोहित हर 4.97 पारी में फिफ्टी जमाते हैं. इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने 38 बार तो वहीं शिखर धवन ने 37 बार आईपीएल में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है.
वार्नर के बाद गेल सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज
क्रिस गेल इस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में हैं. हालांकि अब तक उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. अगर लगातार अच्छे प्रदर्शन की बात की जाए तो वार्नर के बाद गेल का नंबर है. गेल आईपीएल की हर 3.67 पारी में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर करते हैं. 125 आईपीएल मैचों गेल के नाम 4484 रन दर्ज है जबकि उन्होंने छह शतक और 28 अर्धशतक जड़ा है.
SRH vs KXIP: लगातार चौथा मैच हारी किंग्स इलेवन पंजाब, प्ले ऑफ की राह मुश्किल हुई
SRH vs KXIP: राशिद खान की घातक गेंदबाजी से गदगद हुए कप्तान डेविड वॉर्नर, मैच के बाद कही ये बात