SRH vs KKR: हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को मैच फिनिश नहीं कर पाने का अफसोस, कही ये बड़ी बात
कोलकाता के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली. लेकिन वह अपनी टीम को अंतिम गेंद पर जीत नहीं दिला सके.
SRH vs KKR: आईपीएल 2020 के 35वें मुकाबले में सुपर ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. दरअसल, कोलकाता ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम भी निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी. इस तरह मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर खेला गया, जिसमें कोलकाता की जीत हुई.
हैदराबाद को एक इस मैच में आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रनों की ज़रूरत थी, लेकिन वॉर्नर लास्ट बॉल पर सिर्फ एक रन ही बना सके. जिस कारण मैच टाई हो गया और अंत में कोलकाता ने सुपर ओवर में जीत प्राप्त की.
केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद वॉर्नर ने कहा है कि उनकी टीम मैच फिनिश नहीं कर सकी, जिसका उसे खासा अफसोस है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं कहां से शुरू करूं. हमने मध्य के ओवरों में कुछ रन ज्यादा दे दिए. हमारे लिए फिनिश करना ज़रूरी था और हम दो-तीन बार ऐसा करने में विफल रहे हैं."
वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. अपने इस फैसले से वॉर्नर हार के बाद भी खुश हैं. उन्होंने कहा, "पहले गेंदबाजी करने को लेकर दोहरी मानसिकता में नहीं था. मुझे लगा था कि यह अच्छी विकेट है जो बदलेगी नहीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. 165 पार स्कोर था. हमने एक बार फिर अहम समय पर विकेट खोए. केन विलियम्सन को पारी की शुरुआत करनी पड़ी, क्योंकि उन्हें थोड़ी चोट थी. उन्हें फिजियो की जरूरत होगी."