DC vs CSK: आईपीएल 2020 का 34वां मुकाबला आज शाम 07:30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस सीज़न में जब इससे पहले ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं, तो दिल्ली ने बाज़ी मारी थी. ऐसे में चेन्नई पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. हालांकि, प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली इस मैच में बतौर फेवरेट उतरेगी. वहीं चेन्नई पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा.


इस सीज़न में खिलाड़ियों की इंजरी दिल्ली के लिए चिंता का विषय है. पहले इशांत शर्मा और फिर अमित मिश्रा के चोटिल होने से दिल्ली का संतुलन बिगड़ गया था. अब ऋषभ पंत की चोट टीम के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. हालांकि, पंत की इस मैच में वापसी करने की संभावना है. अगर पंत की टीम में वापसी होती है, तो अजिंक्य रहाणे को बेंच पर बैठना पड़ेगा.


Weather Report- कैसा रहेगा मौसम


शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यहां भी ओस नहीं रहेगी, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला ले सकती है.


Pitch Report- पिच रिपोर्ट


इस सीज़न की शुरुआत में शारजाह में काफी बड़े स्कोर बने थे. लेकिन अब यह विकेट काफी स्लो हो गया है. ऐसे में एक बार फिर हमें यहां एक लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. हालांकि, टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है. क्योंकि पिछले मुकाबले में यहां दूसरी पारी में विकेट काफी स्लो हो गया था.


मैच प्रेडिक्शन


हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसिस, सैम कर्रन, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव/पीयूष चावला, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा.


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे/ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी/शिमरन हेटमेयर, अक्षर पटेल, कगीसो रबाडा, आर अश्विन, एनरिक नार्टजे और तुषार देशपांडे/हर्षल पटेल.