DC vs KKR: आईपीएल 2020 के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 229 रनों का लक्ष्य दिया. इस सीज़न में शारजांह के मैदान पर अब तक सभी पारियों में 200 रन बने हैं. आईपीएल में दिल्ली का यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले उसने आईपीएल 2011 में पंजाब के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए थे.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत शानदार रही. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने दिल्ली को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 56 रन जोड़े. 16 गेंदो में 26 रन बनाकर धवन वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर कैच आउट हुए.
इसके बाद श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ ने दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की. शॉ ने 41 गेंदो में चार छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 66 रन बनाए. 129 रनों के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ 72 रनों की साझेदारी की. पंत ने 17 गेंदो में पांच चौको और एक छक्के के साथ 38 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
वहीं तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए अय्यर ने 38 गेंदो में नाबाद 88 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और छह छक्के निकले. अय्यर का स्ट्राइक रेट 231.58 का रहा. हालांकि, अय्यर ने 19 ओवर में ही 88 रन बना लिए थे, लेकिन 20वें ओवर में उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला, वरना वह अपना शतक पूरा कर सकते थे.
वहीं केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने शानदार गेंदबाज़ी की. रसेल ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती को भी एक-एक सफलता मिली. पैट कमिंस ने अपने कोटे के चार ओवर में 49 रन दिए.