IPL 2020 DC vs KXIP, Pitch & Weather Report and Match Preview: आईपीएल 2020 का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. किंग्स इलेवन पंजाब ने यूएई में खेले अपने सभी मुकाबले जीते हैं. ऐसे में वो यूएई में अपनी अजेय बढ़त को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की नज़रें भी जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर रहेंगी.
दिल्ली की टीम में जहां शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स और शिमरन हेटमायर जैसे शानदार खिलाड़ी हैं. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब में केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस गेल, सरफराज खान, मयंक अग्रवाल और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी हैं. हालांकि, दोनों ही टीमें अभी तक इस लीग का खिताब नहीं जीत सकी हैं.
Weather Report- कैसा रहेगा मौसम
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के दूसरे मुकाबले में मौसम साफ रहेगा. हालांकि, अबु धाबी की तरह ही यहां भी खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, यहां भी शबनम (ओस) की अहम भूमिका होगी और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है.
Pitch Report- पिच रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग के मुताबिक , दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिच पर घास रहेगी. ऐसे में यहां तेज़ गेंदबाज़ों का बड़ा रोल हो सकता है. कोरोना महामारी के कारण पिच लंबे वक्त से कवर रही होगी, ऐसे में मैच से पहले पिच पर पानी भी डाला गया होगा. इसे देखते हुए यहां तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलना स्वाभाविक है.
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल/डेनियमल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और कगीसो रबाडा.
पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (कप्तान), मंयक अग्रवाल, सरफराज़ खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मंदीप सिंह, के गौतम, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल.
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.
दोनों टीमों के फुल स्क्वॉड
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), कगीसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरन हेटमायर, डेनियल सैम्स, एलेक्स कैरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, आवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, एनरिच नोर्ट्जे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल और अमित मिश्रा.
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जिमी नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हूडा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सूचित, कृष्णप्पा गौतम, हर्दुस विलजोएन और सिमरन सिंह.