IPL 2020 DC vs KXIP: मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा सीज़न का सबसे तेज़ अर्धशतक, दिल्ली ने की मैच में वापसी
आईपीएल 2020 के दूसरे मैच में मार्कस स्टोइनिस ने सीज़न का तीसरा अर्धशतक जड़ा. स्टोइनिस की इस पारी की बदौलत दिल्ली ने मैच में वापसी की.
![IPL 2020 DC vs KXIP: मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा सीज़न का सबसे तेज़ अर्धशतक, दिल्ली ने की मैच में वापसी IPL 2020 DC vs KXIP: Marcus Stoinis hits the fastest half-century of the season, Delhi returns in the match IPL 2020 DC vs KXIP: मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा सीज़न का सबसे तेज़ अर्धशतक, दिल्ली ने की मैच में वापसी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/21030523/stonis.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2020 DC vs KXIP: आईपीएल 2020 के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. शुरुआत में कप्तान केएल राहुल का पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कारगार लग रहा था, क्योंकि दिल्ली ने एक समय सिर्फ 96 रनों पर अपने छह विकेट गवा दिए थे. लेकिन इसके बाद ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को शानदार वापसी कराई.
स्टोइनिस ने जड़ा सीज़न का सबसे तेज़ अर्धशतक
स्टोइनिस ने सिर्फ 20 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह इस सीज़न में सबसे तेज़ अर्धशतक है. हालांकि, इसके साथ ही स्टोइनिस इस सीज़न में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ भी बन गए. स्टोइनिस ने 21 गेंदो में 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. अपनी अर्धशतकीय पारी में स्टोइनिस ने सात चौके और तीन छक्के लगाए.
स्टोइनिस की पारी की बदौलत ही दिल्ली किसी तरह 150 रनों का आंकड़ा क्रॉस कर सकी. स्टोइनिस इसके साथ ही दिल्ली के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए. दिल्ली के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक क्रिस मॉरिस ने लगाया है. मॉरिस के नाम 17 गेंदो में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. स्टोइनिस की बारी की बदौलत ही दिल्ली ने 20 ओवरों में किसी तरह 157 रन बनाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)