IPL 2020 DC vs KXIP: आईपीएल 2020 के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. दमदार भारतीय बल्लेबाज़ों से लैस दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. पंजाब की टीम में विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल को जगह नहीं मिली है.


टॉस के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, क्रिस जॉर्डन और शेल्डन कॉटरेल हमारे चार विदेशी खिलाड़ी हैं.


वहीं दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते. मैंने पोंटिंग और गांगुली की पसंद के साथ कुछ जिम्मेदारी लेना सीख लिया है, इससे मेरा काम थोड़ा आसान हो गया है. शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, एनरिक नॉर्टजे और कगीसो रबाडा हमारे चार विदेशी खिलाड़ी हैं.


दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहित शर्मा, एनरिक नॉर्टजे और कगीसो रबाडा.


किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, सरफराज़ खान, के गौतम, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल.