DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आईपीएल 2020 का मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है.
IPL 2020 DC vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का 55वां मैच सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों के लिये ये मैच काफी महत्वपूर्ण है. इस मैच में जो टीम जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. हालांकि हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी लेकिन उसके लिए दूसरी टीमों का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा.
दिल्ली कैपिटल्स 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार के साथ तीसरे स्थान पर है. दिल्ली के कुल 14 अंक हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार के साथ दूसरे स्थान पर है. बैंगलोर के भी 14 अंक है. लेकिन वह बेहतर रन रेट की वजह से दूसरे स्थान पर है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स और विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेंगी.
दिल्ली ने अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल और डेनियल सैम्स को अंतिम एकादश में शामिल किया है. वहीं, बैंगलोर ने गुरकीरत सिंह की जगह शिवम दुबे और नवदीप सैनी की जगह शाहबाज अहमद को टीम में चुना है. दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थी तो दिल्ली ने बैंगलोर को 59 रनों से हराया था. दिल्ली ने इस मैदान पर चार मैचों में एक जीता है और तीन हारे हैं. वहीं, बेंगलोर ने चार मैचों में दो जीते हैं और दो हारे हैं.
यहां देखें टॉस का वीडियो
#DelhiCapitals win the toss and elect to bowl first against #RCB #Dream11IPL pic.twitter.com/5qW3fCq8Xg
— IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन: जोश फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, शाहबाज अहमद, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
A look at the Playing XI for #DCvRCB #Dream11IPL pic.twitter.com/f94Rlv30Vm
— IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, डैनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे