(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DC vs RCB: दिल्ली ने बैंगलोर को 6 विकेट से मात देकर किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, धवन-रहाणे ने जड़ी फिफ्टी
DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2020 का मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दिल्ली ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
IPL 2020 DC vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 55वें मैच में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से मात देकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाये. 153 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 19 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसी के साथ दोनों टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दिल्ली दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ मं जाएगी.
दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ के रूप में पहला झटका 19 रनों पर लगा. हालांकि उसके बाद शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के बीच अच्छी साझेदारी हुई. शिखर धवन ने 41 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके लगाये. वहीं, पृथ्वी शॉ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अजिंक्य रहाणे ने 46 गेंदों पर 60 रन बनाये. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 9 गेंदों पर 7 रन बनाये. ऋषभ पंत ने नाबाद 7 गेंदों पर 08 रन और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 5 गेंदों पर 10 रन बनाये.
That's that from Match 55.@DelhiCapitals win by 6 wickets and book the No.2 spot in #Dream11IPL 2020 Points Table. pic.twitter.com/QGkcH0TNtF
— IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के इस जीत के साथ 16 अंक हो गये हैं और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. बैंगलोर के लिये शाहबाज अहमद ने 2 और मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट झटका.
बैंगलोर की पारी एबी डिविलियर्स ने 21 गेंदों पर 35 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौके और 2 छक्के लगाये. बैंगलोर की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने 41 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके लगाये. उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 29 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छ्कका लगाया. वहीं, जोश फिलिप 12 रन बनाकर आउट हुए. शिवम दूबे ने 11 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. एनरिक नार्जे ने 3 कैगिसो रबाडा ने 2 विकेट जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट झटका.
We have the three qualifiers for #Dream11IPL 2020.
Who will take the vacant spot? pic.twitter.com/6PkxK6nzsa — IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन: जोश फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, शाहबाज अहमद, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, डैनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे