DC vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 153 रनों का लक्ष्य, पडिक्कल ने जड़ी फिफ्टी
DC vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को आईपीएल-13 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में 153 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 DC vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाये. दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिये 153 रनों का लक्ष्य मिला है.
एबी डिविलियर्स ने 21 गेंदों पर 35 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौके और 2 छक्के लगाये. बैंगलोर की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने 41 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके लगाये. उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 29 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छ्कका लगाया. वहीं, जोश फिलिप 12 रन बनाकर आउट हुए. शिवम दूबे ने 11 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. एनरिक नार्जे ने 3 कैगिसो रबाडा ने 2 विकेट जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट झटका.
Innings Break!#DelhiCapitals restrict #RCB to a total of 152/7 on the board. #DC chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard - https://t.co/k9MT7oc7yJ #Dream11IPL pic.twitter.com/8jUaaXExXY — IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, डैनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन: जोश फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, शाहबाज अहमद, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल