IPL 2020 DC Vs RR: आईपीएल के 13वें सीजन का 23वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया. इस मैच में दिल्ली ने राजस्थान को 46 रनों से हराया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए. 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 19.4 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई.


इस जीत के बाद दिल्ली के 10 अंक हो गए हैं और वह 8 टीमों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. दिल्ली की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है. राजस्थान की यह छह मैचों में चौथी हार है.


जायसवाल और स्मिथ को छोड़कर राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. यशसवी जायसवाल 34, जोस बटलर 13, स्टीव स्मिथ 24, संजू सैमसन 05, महिपाल लोमरोर 01, एंड्रू टाई 06, आर्चर 03 रन बनाकर पवेलिटन लौट गये. हालांकि राहुल तेवतिया ने आखिरी वक्त में टीम को जीत दिलाने की कोशिश जरूर की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. तेवतिया 29 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गये. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और 2 छक्के लगाये.





दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. रबाडा ने तीन, स्टोइनिस और अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किये. जबकि अक्षर पटेल एनरिक नॉर्टे और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट झटका. दिल्ली की ओर से शिमरोन हिटमायेर ने सबसे अधिक 45 रन बनाए जबकि मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से 39 रन निकले. इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 22 रनों का योगदान दिया. हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने क्रमश: 16 और 17 रन बनाए. राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए जबकि दिल्ली के दो बल्लेबाज रन आउट हुए.


दिल्ली कैपिटल प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिम्रोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टे


राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: यशसवी जायसवाल, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, एंड्रू टाई, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, वरुण आरोन


ये भी पढ़ें:


शर्मनाक: IPL में CSK का अच्छा नहीं रहा प्रदर्शन, तो MS Dhoni की बेटी जीवा को मिली धमकी