IPL 2020 DC Vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 23वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
दिल्ली कैपिटल्स पांच मैचों में चार जीत और एक हार के सात आठ अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और उसकी कोशिश इस मैच को जीत पहले स्थान पर आने की होगी. वहीं 2008 की चैम्पियन राजस्थान पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर सातवें नंबर पर है.
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर से हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. दिल्ली की टीम इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में हैं और राजस्थान के लिए उससे निपटना एक बड़ी और मुश्किल चुनौती होगी. दिल्ली की टीम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. बल्लेबाजी में पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस हर मैच में अपने बल्ले से योगदान दे रहे हैं.
दिल्ली ने पिछले मैच में जीत हासिल की थी और उसने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, राजस्थान ने एंड्रयू टाई और वरुण एरॉन को इस मैच में मौका दिया है. इन दोनों के लिए टॉम कुरैन और अंकित राजपूत को बाहर जाना पड़ा है.
यहां देखें टॉस का वीडियो
दिल्ली कैपिटल प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिम्रोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टे
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: यशसवी जायसवाल, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, एंड्रू टाई, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, वरुण आरोन
ये भी पढ़ें: