इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में आज 47वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद में टक्कर होगी. प्लेऑफ में जगह बनाने से एक कदम दूर खड़ी दिल्ली को हैदराबाद के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरना है. सनराइजर्स को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उसे हर हाल में मैच जीत जीतना होगा. एक और हार से उसका सफर आईपीएल में खत्म हो जाएगा.


मध्य क्रम की कमजोरी से हैदराबाद परेशान


दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मैच में हैदराबाद जीतती दिख रही थी, लेकिन टीम 127 रनों का आसान सा लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई. डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो के आउट होते ही हैदराबाद का मध्यक्रम लड़खड़ा जा रहा है. केन विलियमसन फिट नहीं है. उनकी जगह टीम में शामिल हुए जेसन होल्डर ने गेंदबाजी बढ़िया की लेकिन बल्लेबाजी में कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं. टीम को अगर प्लेऑफ में अपनी उम्मीदें जिंदा रखनी है तो मध्य क्रम में मनीष पांडे और विजय शंकर को बढ़िया प्रदर्शन करना होगा.


हैदराबाद के गेंदबाज बनेंगे खतरा


आईपीएल 2020 में संदीप शर्मा, टी नटराजन और खलील अहमद ने हैदराबाद के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है. इन गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में भी बढ़िया प्रदर्शन किया है. स्पिन में राशिद खान से निपटना दिल्ली के लिए कठिन चुनौती है.


जीत दर्ज करना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स


दिल्ली की बात की जाए तो वह अपने पिछले मैच में कोलकाता से शिकस्त खाकर आ रही है. हालांकि पूरे सीजन में टीम का प्रदर्शन बहुत बेहतर रहा है. स्पिन विभाग में अश्विन और अक्षर पटेल की जोड़ी और तेज गेंदबाजी में रबाडा और नॉर्टजे की जोड़ी ने कहर बरपाया है. बल्लेबाजी में पिछले मैच में पृथ्वी शॉ नहीं खेले थे. उनकी जगह अजिंक्य रहाणे ने शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआती की थी, जो पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. वहीं फॉर्म में चल रहे धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और मार्कस स्टोइनिस पिछले मैच को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन


अजिंक्य रहाणे/पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायेर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉटर्जे और तुषार देशपांडे


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन


डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन और खलील अहमद.


रोहित ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर, भारतीय टीम की घोषणा होते ही मुंबई इंडियंस ने शेयर किया कैप्टन का प्रैक्टिस वीडियो


IPL 2020: नाबाद 66 रनों की पारी खेलने के बाद इमोशनल हुए मनदीप, कहा- पापा हमेशा चाहते थे नॉटआउट रहूं