IPL 2020: टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद डिविलियर्स ने फैंस से मांगी माफी, RCB ने शेयर किया वीडियो
एबी डिविलियर्स ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सभी फैंस, इस तरह हमें सपोर्ट करने के लिए आपका शुक्रिया. आप लोगों की शुभकामनाएं हमारे साथ इस पूरे टूर्नामेंट में रहीं. आप लोगों के सपोर्ट के चलते हम मैदान पर प्रदर्शन कर पाए, लेकिन वो शायद काफी नहीं था.
Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया. हालांकि, इस साल विराट कोहली की इस टीम ने टूर्नामेंट का आगाज़ बेहद शानदार किया था, लेकिन टीम प्ले ऑफ के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी. एक बार फिर ट्रॉफी ना जीत पाने के बाद टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स काफी निराश हैं और उन्होंने फैंस से माफी मांगी है.
दरअसल, आईपीएल 2020 में आरसीबी ने शुरुआती 10 में से 7 मैच जीते थे, लेकिन इसके बाद टीम ने लय खो दी और उसे लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा. टीम के इसी प्रदर्शन को लेकर डिविलियर्स ने फैंस से माफी मांगी है और कहा है कि वह अगले साल और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.
डिविलियर्स ने कहा, "रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सभी फैंस, इस तरह हमें सपोर्ट करने के लिए आपका शुक्रिया. आप लोगों की शुभकामनाएं हमारे साथ इस पूरे टूर्नामेंट में रहीं. आप लोगों के सपोर्ट के चलते हम मैदान पर प्रदर्शन कर पाए, लेकिन वो शायद काफी नहीं था."
A memorable campaign came to a disappointing end, but the RCB players savour the final moments together in the dressing room before they fly out of Dubai.
PS: After about 80 consecutive days, this is our final 9 AM video for the #IPL#PlayBold #Dream11IPL #WeAreChallengers pic.twitter.com/BfZ5FrHWPH — Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 7, 2020
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने वीडियो में आगे कहा, "उम्मीद करते हैं कि अगले साल हम बेहतर करेंगे. माफी चाहता हूं कि नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे. हमने अपना बेस्ट दिया. टूर्नामेंट में हमारे लिए कई चीजें पॉजिटिव रहीं, जिनको हम आगे लेकर जाने चाहेंगे. धन्यवाद आपका हमको सपोर्ट करने के लिए और हमेशा हमारे पीछे खड़े रहने के लिए."