IPL 2020: पोंटिंग ने टूर्नामेंट के आगाज़ से पहले की थी ये बड़ी भविष्यवाणी, सही हुई साबित
दिल्ली कैपिटल्स 12 अंक के साथ प्ले ऑफ स्थान में पहुंचने के करीब है और अगले छह मैचों में दो जीत से टीम टूर्नामेंट के अंतिम हफ्ते के लिये स्थान पक्का कर लेगी.
दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के ‘दूसरे हॉफ’ में खेलना ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात की पिचें धीमी होती जायेंगी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले बुधवार को मिली जीत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 160 रन के करीब का स्कोर भी अच्छा साबित होगा.
दिल्ली कैपिटल्स 12 अंक के साथ प्ले ऑफ स्थान में पहुंचने के करीब है और अगले छह मैचों में दो जीत से टीम टूर्नामेंट के अंतिम हफ्ते के लिये स्थान पक्का कर लेगी. पोंटिंग ने कहा, ‘‘मैं एक चीज खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के शुरू से कह रहा हूं कि मैं चाहता हूं कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरू वाले हिस्से में नहीं बल्कि पीछे वाले हॉफ में खेलें. ’’
पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, पिचें धीमी होना शुरू कर देंगी. वह सही थे. उन्होंने कहा, ‘‘पिचें धीमी होना शुरू हो गयी हैं, मुझे लगता है कि राजस्थान रॉयल्स के मैच से भी साबित हो गया क्योंकि वह 160 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पायी. ’’
????️| "At some stage all of you thought that the game is slipping away?"@RickyPonting praises the efforts of the boys for hanging in despite a shaky start ????????#DCvRR #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/rPdA8sZCV6
— Delhi Capitals (Tweeting from ????????) (@DelhiCapitals) October 16, 2020
दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली ने इस आईपीएल सीजन अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 6 में जीत दर्ज की है. वहीं 2 में उसे हार झेलनी पड़ी है. दिल्ली कैपिटल्स 12 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है. दिल्ली खिताब की प्रबल दावेदाम मानी जा रही टीमों में से एक है.
ये भी पढ़ें: