IPL 2020: 10 मैचों के बाद आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्ले ऑफ में तो ज़रूर पहुंचेगी. इसके साथ ही साथ क्वालीफायर में सीधा जगह बना लेगी. लेकिन अचानक दिल्ली के लिए मामला अब थोड़ा मुश्किल लग रहा है. कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़े मार्जिन से हारने के बाद दिल्ली अंक तालिका में ना सिर्फ तीसरे नंबर पर चली गयी है बल्कि उसका नेट रन रेट भी पहले से काफी खराब हो गया है.
अब अचानक दिल्ली के लिए मामला इसीलिए भी थोड़ा मुश्किल लग रहा है, क्योंकि ग्रुप लीग के आखरी दो मुक़ाबलों में उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस से होगा. 31 अक्टूबर और 2 नवंबर को दिल्ली अबु धाबी और दुबई में ये दोनों मैच खेलेगी.
दिल्ली को प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए आखरी दो मैचों में कम से कम एक मैच जीतना ज़रूरी है. 10 मैचों में 14 अंक हासिल करने के बाद जहां लग रहा था कि दिल्ली सीधा क्वालीफायर मैच में खेलने वाली है, वहीं एक के बाद एक हार से अब ऐसा लग रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स अगर प्ले ऑफ पहुंचेगी भी तो शायद क्वालीफायर मैच नहीं बल्कि एलिमिनेटर मैच खेलकर ही आगे जाना होगा.
टीम के धुरंधर तेज़ गेंदबाज़ कागीसो रबाडा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार के बाद कहा था कि एक मैच हारने से ज़्यादा कुछ बदलने की ज़रूरत नहीं है. लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ बड़े अंतर से हारने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपनी लय खो चुकी है.
हर बार की तरह ही इस बार भी आईपीएल में प्ले ऑफ की रेस काफी रोमांचक मोड़ पर है. मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली, किंग्स इलेवन पंजाब , केकेआर और सनराइज़र्स हैदराबाद अब इस रेस में शामिल हैं.
हालांकि, दिल्ली को अभी भी प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए सिर्फ 1 ही जीत की ज़रूरत है, लेकिन आखरी दो मैच में मुंबई और बैंगलोर के खिलाफ आसान नहीं होने वाले हैं. इसीलिए एक आसान सी स्तिथि से दिल्ली के लिए काम थोड़ा बहुत मुश्किल होता जा रहा है.