IPL 2020 Point Table: आईपीएल 2020 के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रनों से हरा दिया. इस सीज़न में दिल्ली की यह तीसरी जीत है. इसके साथ ही दिल्ली प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. इससे पहले तीन जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले नंबर पर थी, लेकिन उसका नेट रन रेट निगेटिव में था. वहीं दिल्ली का नेट रन रेट प्लस में है और इसीलिए आरसीबी के बराबर प्वाइंट होने के बाद भी वो पहले स्थान पर पहुंच गई है.
शनिवार के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराने वाली आरसीबी दूसरे स्थान पर खिसक गई है. दिल्ली और आरसीबी दोनों के ही 6-6 प्वाइंट हैं, लेकिन दिल्ली का नेट रन रेट जहां +0.588 है, वहीं आरसीबी का नेट रन रेट -0.954 है.
वहीं पहले तीसरे नंबर पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स इस हार के साथ अब पांचवें नंबर पर लुढ़क गई है. कोलकाता का नेट रन रेट भी निगेटिव में है. हालांकि, कोलकाता की हार से मुंबई इंडियंस को फायदा हुआ है. मुंबई अब चार अंको के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.
सनराइजर्स हैदराबाद चौथे, कोलकाता पांचवें और राजस्थान रॉयल्स छठे स्थान पर खिसक गई है. इन तीनों ही टीमों का नेट रन रेट निगेटिव में हैं.
सबसे निचले स्थान पर है चेन्नई सुपर किंग्स
इस सीज़न में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही है कि धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स सबसे निचले यानी आठवें नंबर पर है. चेन्नई ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है. उसका नेट रन रेट -0.719 है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि चेन्नई प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है.
वहीं केएल राहुल की अगुवाई में खेल रही किंग्स इलेवन पंजाब प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर पर है. पंजाब ने भी अपने चार मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है. हालांकि, उसका नेट रन रेट (+0.521) बेहतर है.