(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Capitals को लगा तगड़ा झटका, गंभीर है रिषभ पंत की चोट
रिषभ पंत के गंभीर चोट से जूझने की जानकारी सामने आई है. रिषभ पंत इस चोट की वजह से आईपीएल 13 में आगे खेल पाएंगे या नहीं इस पर सवालिया निशान लग गया है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब मिड सीजन तक शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 7 में से पांच मैच जीतकर प्ले ऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार बनी हुई है. लेकिन दिल्ली की टीम को इस सीजन में तगड़े झटके लगने का सिलसिला भी जारी है. दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज पंत के इस सीजन के बाकी मैचों में खेलने की तस्वीर साफ नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रिषभ पंत ग्रेड वन टियर से जूझ रहे हैं. इस चोट की वजह से पंत का आगे आने वाले कई मैचों से बाहर रहना तय है. दिल्ली कैपिटल्स ने कहा, ''पंत ग्रेड वन टियर से जूझ रहे हैं. पंत पर नज़र रखी जा रही है और उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे.''
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज रिषभ पंत इस चोट की वजह से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे. रिषभ पंत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वरुण अरुण का कैच लेले वक्त गिर गए थे और उसी वजह से वह ग्रेड वन टियर से जूझ रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही अपने खिलाड़ियों की चोट की वजह से जूझ रही है. दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के इस सीजन से बाहर होने की जानकारी दी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ईशांत शर्मा के रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही है.
इससे पहले टीम के स्टार स्पिनर अमित मिश्रा उंगली में चोट लगने की वजह से बाहर हो चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में अमित मिश्रा को राणा का कैच लेते वक्त चोट लगी थी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए हालांकि अश्विन का ठीक होना राहत की बात है.
CSK ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम बनी