IPL 2020: हार से निराश हुए कप्तान धोनी, इन खिलाड़ियों पर जमकर बरसे
IPL 2020: धोनी की टीम के लिए प्ले ऑफ की रेस में बने रहना मुश्किल हो गया है. इस सीजन में सीएसके को अपनी पांचवी हार का सामना करना पड़ा.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा प्रदर्शन जारी है. आरसीबी के खिलाफ शनिवार रात खेले गए मुकाबले में सीएसके को 37 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह सीएसके की अब तक खेले गए सात मैचों में पांचवी हार है. हार से निराश कप्तान धोनी ने अपने बल्लेबाजों को निशाने पर लिया है.
बेंगलोर ने चेन्नई को 170 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके सामने वो पूरे ओवर खेलने के बाद 132 रन ही बना सकी. धोनी ने हार के लिए अपने गेंदबाजों को भी जिम्मेदार ठहराया लेकिन वो बल्लेबाजों से ज्यादा निराश दिखे.
धोनी ने कहा, "मुझे लगता है कि गेंदबाजी करते हुए आखिरी के चार ओवरों में हमने अच्छा नहीं किया. हमें अच्छे से खत्म करने की जरूरत थी. बल्लेबाजी हमारी चिंता का विषय है और इस मैच में भी यह साफ दिखी. हमें इसे लेकर कुछ करना होगा."
कप्तान ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हमें दूसरे तरीके से खेलना चाहिए था. बड़े शॉट्स लगाने थे चाहे हम आउट क्यों न हो जाएं. यह ऐसी चीज है जो हम आने वाले मैचों में कर सकते हैं. मुझे लगता है कि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने अभी तक टूर्नामेंट में किस तरह का प्रदर्शन किया है और हमारी बल्लेबाजी में छठे ओवर के बाद से कमी रही है."
धोनी ने बताया कि उनकी टीम को एक खास रणनीति पर काम करना होगा. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यहां हमने अच्छा नहीं किया है और हम किसी रणनीति के साथ नहीं उतरे हैं कि हमें छह से 14 ओवर के बीच मे गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के सामने कैसे खेलना है."
धोनी ने टीम की कमियों के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने कहा, "हम या तो शुरुआत में या अंत में रन दे रहे हैं. टीम में काफी कमियां हैं."
बता दें कि 7 में से 5 मैच गंवाने के लिए बाद महेंद्र सिंह धोनी की टीम के लिए प्ले ऑफ की रेस में बने रहने का सफर काफी मुश्किल हो गया है.
IPL 2020: मुश्किल में फंसी KKR, सुनील नरेन पर इस सीजन में लग सकता है बैन