KXIP vs CSK: पंजाब के खिलाफ धोनी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दूसरे विकेटकीपर बने
एमएस धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में जैसे ही केएल राहुल का कैच पकड़ा, वो आईपीएल के इतिहास में बतौर विकेटकीपर 100 कैच पकड़ने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए. जानिए इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले नंबर पर कौन है.
KXIP vs CSK: लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया. इस मैच में जैसे ही धोनी ने केएल राहुल का कैच पकड़ा, वो आईपीएल के इतिहास में बतौर विकेटकीपर 100 कैच पकड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए.
इस मैच से पहले धोनी को ये कार्तिमान हासिल करने के लिए एक कैच पकड़ना था. पंजाब के खिलाफ उन्होंने जैसे ही राहुल का कैच पकड़ा, उनके नाम ये खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. धोनी के नाम अब आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 100 कैच हो गए हैं.
MS Dhoni adds another feather to his cap. Gets to 100 catches as a wicketkeeper in the IPL 👏👏#Dream11IPL pic.twitter.com/FWNd6Y7FvP
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
गौरतलब है कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक हैं. कार्तिक ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 103 कैच पकड़े हैं.
बता दें कि पंजाब ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 178 रन बना दिए. पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और एक छक्का निकला. वहीं चेन्नई के लिए तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर ने कमाल की गेंदबाज़ी की. शार्दुल ने चार ओवर में 39 रन देकर दो विकेट चटकाए.