इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गई है. इसके साथ ही टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार सीएसके को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.


तीन बार आईपीएल का खिताब नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स लीग के इतिहास की सबसे कामयाब टीम के तौर पर जानी जाती है. लेकिन इस सीजन में अब तक खेले गए 11 में से 8 मैच सीएसके गंवा चुकी है. अब अगर चेन्नई सुपर किंग्स अपने बाकी बचे तीनों मुकाबले भी जीत लेती है तो भी वह प्ले ऑफ में नहीं पहुंच सकती है.


2008 में लीग की शुरुआत होने के बाद से पहली बार ऐसा मौका आया है जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्ले ऑफ में खेलती हुई दिखाई नहीं देगी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले तक आईपीएल के 13 साल के इतिहास में मुंबई इंडियंस की टीम को 10 विकेट से हार का सामना नहीं करना पड़ा था.


मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 43 रन पर ही सात विकेट गंवा दिए थे. कुरैन की फिफ्टी की बदौलत टीम 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना पाई. लेकिन मुंबई इंडियंस ने डी कॉक के 46 और ईशान किशन की 68 रन की नाबाद पारियों की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया.


चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में 6 प्वाइंट्स के साथ आखिरी पायदान पर है. टीम के लिए अब आखिरी चुनौती अपना सम्मान बचाने की है.





IPL 2020: मुंबई इंडियंस का प्ले ऑफ में जाना लगभग तय, लेकिन कप्तान ने जाहिर किए ये इरादे


CSK vs MI: मुंबई के खिलाफ हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने दिया ये बड़ा बयान