इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन शुरु होने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त रह गया है. इस सीज़न की शुरुआत गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल की उप विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी. सीज़न के पहले ही मैच में कप्तान एमएस धोनी, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं.
CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन सकते हैं ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 103 मैचों में 118 विकेट लिए हैं. ऐसे में आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में तीन विकेट लेकर ब्रावो CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन सकते हैं. इस लिस्ट में अभी पहले नंबर 120 विकेट के साथ आर अश्विन हैं.
इन बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं धोनी
धोनी ने चेन्नई के लिए 160 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम को 99 मैचों में जीत मिली है. ऐसे में शनिवार को मुंबई के खिलाफ मैच जीतने के बाद धोनी CSK के कप्तान के तौर पर 100 जीत पूरी कर सकते हैं.
वहीं धोनी के नाम आईपीएल में 297 चौके हैं, ऐसे में मुंबई के खिलाफ मैच में तीन चौके लगाकर वह आईपीएल में 100 चौके लगाने वाले 15वें बल्लेबाज़ बन सकते हैं.
इसके अलावा आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में चार छक्के लगाकर धोनी डिविलियर्स (212 छक्के) को पीछे छोड़ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं.
इस बड़े कीर्तिमान को अपने नाम कर सकते हैं 'सर' जडेजा
आईपीएल में रविंद्र जडेजा के नाम 1,927 रन और 108 विकेट हैं. ऐसे में शनिवार को 73 रन बनाकर जडेजा टूर्नामेंट में 2,000 रन और 100 विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी बन सकते हैं.